इंसान के जीवन के बारे में गहन रहस्य बताता है कलाई का आकार,जाने क्या कहता है समुद्र शास्त्र

795

सामुद्रिक शास्त्र की अनुसार कहा जाता है की व्यक्ति के शरीर के बनावट के अनुसार उसके जीवन से जुड़े कई सारे राज उजागिर होते है और सामुद्रिक शास्त्र में मनुष्य के  शरीर के हर अंग से उसके व्यक्तित्व की जानकारी मिलती है और  कहा जाता  है की सामुद्रिक शास्त्र  में बताये गये ज्यादातर तर्क अक्सर ही सही होते है और आज हम आपको सामुद्रिक शास्त्र में बताये गये कलाई के आकार से  मनुष्य के व्यक्तित्व के बारे में जानकरी देने जा रहे है |

पतली कलाई के लोगो की विशेषता

जिन लोगो  की कलाई बहुत पतली होती है ऐसे लोगो के बारे में सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है की ये लोग बहुत ही भावुक स्वभाव के होते है और इनकी भावुकता ही इनकी  विशेषता मानी जाती है |पतली कलाई वाले लोग बहुत जल्दी  लोगो के साथ अपनापन सा व्यवहार करने लगते है  और कभी कभी इनकी यही खूबी इन्हें मुसीबत में भी डाल देता है और इन्हें कभी कभी धोखा भी मिल जाता है |पर फिर भी ऐसे लोग दिल के बहुत साफ होते है और  लोगो के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार करते है इन्हें अक्सर ही  प्रेम सम्बन्धों में काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ जाता है पर जब इन्हें जीवन में प्यार मिलता है तब उसे ये पूरे दिल से निभाते है |

मोटी कलाई वाले लोगों की विशेषता

जिन लोगो की कलाई मोटी होती है उनके बारे में कहा जाता है की ऐसे लोग बहुत ही खुशमिजाज किस्म के होते है और अपने चारो तरफ खुशनुमा माहौल बना के रखते है | इन लोगो में ये खूबी होती है की ये दुखी व्यक्ति को भी अपनी बातों से हंसाने की काबिलियत रखते है |इन्हें गुस्सा बहुत काम आता है  इनके जीवन जीने की कला बेहद खुबसूरत होती है और इनका मानना होता है की जीवन तो बीएस एंजोयमेंट का ही नाम है और जिंदगी के हर पल को खुल पर ख़ुशी के साथ इजना चाहिए |ये स्ट्रेस बिलकुल भी नहीं लेते और इनकी एक खास बात ये भी होती  है की इनके कई  सरे प्रेम सम्बन्ध होते है |

चौड़ी कलाई के लोग की विशेषता

चौड़ी कलाई  वाले लोगो की ये खासियत होती है की ये बहुत ही स्वाभमानी होते है और काफी दृढ निश्चय वाले भी ये लोग हर काम को करने से पहले दस बार सोचते है और इसीलिए इनसे गलती भी ज्यादा नहीं होती ये हर चीज को अच्छे से समझने के बाद ही उस काम को अंजाम देते है | इनकी एक  विशेषता ये भी होती है की इन्हें अपने रिश्तेदारों से बहुत प्यार मिलता है इनका रिश्ता सबके साथ अच्छा बना रहता है |पर इनके अन्दर एक कमी  भी होती है और वो कमी ये है की इन्हें बहुत जल्दी गुस्सा आता है और कभी कभी ये अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाते जिस वजह से इनका कुछ काम बिगड़ भी जाता है और यदि इनके जीवन से ये कमी निकाल दी जाये तो इनके अन्दर  बहुत  सी खूबियाँ  होती है |ऐसी लोगो को जीवन साथ मिलने में भी थोडा ज्यादा समय लगता है पर ये रिश्ता निभाना बखूबी जानते है और अपने साथ को हमेशा खुश रखते है |