किरदारों में जान डालने के लिए किसी ने किया दवाइयों का सेवन ,तो किसी को लगानी पड़ी बुरी लत ,जाने स्टार्स को क्या क्या करना पड़ता है फिल्म के लिए

518

हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री  में आये दिन कोई न कोई फिल्म रिलीज़ होती रहती है और इन फिल्मो में जान डालने के लिए उसमे काम करने वाले कलाकार अच्छी खासी मेहनत करते है ताकि जिस  किरदार कोवो निभा रहे है वो बिल्कुल असली लगे कभी कभी किरदार में खुद को ढालने के लिए कलाकारों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है पर वे हर परिस्थिति में खुद को उस  करैक्टर में ढालने के लिए जी जान लगा देते है और आज हम आपको ऐसे ही कुछ बॉलीवुड सितारों के बारे में बतायेंगे जिन्होंने फिल्मो में अपने किरदार को दमदार  बनाने के लिए कड़ी मेहनत की  की है और तब उनकी फिल्मे हित हुई है तो आइये जानते है कौन कौन सितारे इस लिस्ट में शुमार है |

कंगना रानौत

अपने किरदार में जान डालने के लिए कंगना किसी भी हद तक जा सकती है और उन्होंने ये सब्ती किया है फिल्म ‘थलाइवी’  में अपने वजन को बढाकर |जी हाँ बता दे कंगना ने फिल्म ‘थलाइवी’ में जयललिता का किरदार निभाया है  और इस किरदार में जान डालने के लिए कंगना ने अपना 6 किलो वेट बढाया है क्योंकि इस फिल्म में जयललिता के लुक को सही रूप से दर्शाने के लिए कंगना को उनकी तरह वजनदार दिखाना था और कंगना पहले से काफी स्लिम फिट थी पर इस फिल्म के लिए कंगना ने अपना वजह बढाया जिसके लिए कंगना को कई तरह की हार्दमोनल दवाइयों का सेवन भी करना पड़ा और हैवी डोज में दवाइयां लेनी पड़ी  साथ ही कंगना ने अपने डाइट प्लान में भी काफी बदलाव किये तब जाकर उन्हें जयललिता का लुक मिला बता दे  फिल्म की शूटिंग पोरी होने के बाद अब कंगना फिर से वेट कम करने के लिए अब  जी जान से लग गयी है और इसके लिए वे दिन रात मेहनत कर रही है|

 

विद्या बालन

विद्या बालन भी फिल्मो में अपने किरदार को बखूबी निभाती है फिर  चाहे वो किरदार जैसा भी हो |बता दे विद्या के फिल्म डर्टी पिक्चर में उनके किरदार सिल्क स्मिता को लोगो ने काफी पसंद किया था |पर शायद आप न जानते हो की इस किरदार में जान डालने के लिए विद्या  को कितनी मुश्किलों का  सामना करना पड़ा था और इतना ही नहीं विद्या ने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ गलत आदते में अपना लिया था  जैसे की स्मोकिंग की आदत क्योंकि इससे पहले विद्या कभी भी स्मोक नहीं करती थी पर फिल्म के किरदार में वे इस कद्र डूब गयी थी की दिन भर मेदस सिगरेट पी जाया  करती थी और एक इंटरव्यू में विद्या ने बताया भी था की ज्यादा सिगरेट पिने की वजह से उनके सर में काफी दर्द   भी शुरू हो चूका  था |

सलमान खान

सलमान खान की फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर ऐसे ही हिट नहीं होती बल्कि इसके लिए वे काफ कड़ी मेहनत करते है बता दे अपनी फिल्म सुल्तान के लिए सलमान ने अपना 10 किलो  वेट बढाया था क्योंकि इस फिल्म में उन्हें एक पहलवान का किरदार निभाना था और फिल्म के बाद सलमान को वेट कम करने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी थी |

आमिर खान

आमिर खान ने भी अपनी सुपरहिट फिल्म दंगल के लिए  20 किलो वजन बढाया था साथ ही पहलवान फोगट के किरदार में खुद को ढालने के लिए अपने पैरों को मजबूत करने में  भी  आमिर खान ने खूब मेहनत की थी तब जाकर उनकी ये फिल्म लोगो को इतनी पसंद आई और सुपर डुपर हिट  हुई |

कृति सेनन

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन अपनी फिल्म “ लुका छुपी”  के लिए  स्माल टाउन गर्ल के किरदार में नजर आई थी जिसमे वे साड़ी में नजर आई थी और कृति ने इस किरदार के लिए  सारी साड़ियाँ अपनी माँ से लिया था क्योंकि कृति ज्यादातर मॉडर्न ड्रेस पहनती है  और कृति को को इस साड़ी के लुक में काफी पसंद किया गया था |

भूमि पेडनेकर

बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अपनी फिल्म दम लगाके हईशा’  के लिए 30 किलो  वेट गेन किया था और इस वजह से उनका  वजन पूरा 85  किलो के लगभग हो गया था क्योंकि इस फिल्म में भूमि को एक वजनदार महिला का किरदार निभाना था |