खेती पर आश्रित परिवार में पिता के बीमार पड़ने पर बेटी ने उठाई खेती की जिम्मेदारी ,आज लेडी किसान के नाम से है मशहूर

391

दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है की हमारे भारत देश कृषि प्रधान देश  है और  हमारे देश में  किसानो को सबसे  ज्यादा महत्व दिया जाता है |वही हमारे देश के किसान बहुत मेहनती होते है और वे अपना खून पसीना एक करके सारे देशवासियों के लिए भोजन की व्यवस्था करते है वही आजकल किसानो पर काफी चर्चा हो रही है और पूरे देशभर में किसान आन्दोलन भी चलाया जा रहा है और इन सब के बीच अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लड़की की कहानी सामने आई ही जिसे लोग लेडी किसान के नाम से जानते है और इनकी स्टोरी इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और लोग इनकी कहानी को काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे है और आज हम आपको इसी वायरल  स्टोरी के बारे में कुछ बाते बताने जा रहे है तो आइये जानते है|

बता दे ये मामला है हरियाणा के अम्बाला के अधोई कस्बा में रहने वाली  एक लड़की जिसका नाम है अमरजीत कौर और इन दिनों अमरजीत कूट काफी ज्यादा  सुर्ख़ियों में बनी हुई है |बता दे अमरजीत कौर की उम्र 29 साल की है और उन्होंने अपने  एक इंटरव्यू में अपने जिंदगी के संघर्ष से जुड़ी काफी सारी बाते शेयर की है और उन्होंने या बताया है की जब वे 18 साल की थी तब उनके पिता  काफी बीमार हो गये  थे और उस समय उनका पूरा परिवार मात्र खेती पर ही आश्रित था और उनके घर में कोई भी  नौकरी नहीं करता था और पूरी खेती बाड़ी का काम उनके पिता जी ही सँभालते थे और उनका पिरवार चलता था और वही जब अचानक से एक बार उनके पिता जी की तबियत बिगड़ गयी तब अमरजीत उस समय मात्र 18 साल की ही थी और वे अपनी पढाई कर रही थी  और उनका भाई भी छोटा था |

वही जब पिता की तबियत बिगड़ गयी तो उनके घर में काफी ज्यादा आर्थिक तंगी आ गयी क्योंकि उनका पूरा पिरवार खेती पर ही आश्रित था और जब पिता बीमार हो गये तो वे खेती का काम  नहीं कर पा रहे थे जिस वजह से घर में काफी ज्यादा दिक्कते आने लगी और तब अमरजीत कौर ने ये फैसला  किया की वे अपने परिवार की जिम्मेदारी अब अपने कंधे पर उठाएंगी और जो खेती का काम उनके पिता किया करते थे अब वे सारा काम खुद करेंगी और पूरे परिवार की जिम्मेदारी  उठाएंगी और इसका नतीजा ये निकला की आज अमरजीत 27 साल की उम्र में पूरे परिवार की जिम्मेदारी उठाई है और खेती बाड़ी का काम भी संभाल रखा है और आज लोग उन्हें लेडी किसान के रूप में जानते है|

वही आज अमरजीत की मेहनत का ही ये  परिणाम है की उनके भाई ने अपनी पढाई पूरी की है और आज वो सरकारी नौकरी कर रहा है और अमरजीत गांव में रहकर पूरी खेती का काम संभाल रही है और अज उनसे काफी सारे किसान नसीहत लेने आते है की  कब और कैसे फसल उगाई जाये जिससे अच्छा खासा मुनाफा हो सके |बता दे अमरजीत खुद ही अपने खेत में पूरी फसल बोटी है उसकी कटाई करती है और उसे  मंडी ले  जाकर बेचती है और आज लोग उन्हें लेडी किसान के नाम से भी जानते है |

बता दे अमरजीत ने किसानी के साथ साथ अपनी पढाई भी जारी  रखी है और उन्होंने पंजाब से ही मास्टर डिग्री भी हांसिल की है |वही आज अमरजीत के काम की तारीफ न सिर्फ देश बल्कि विदेशो में भी हो रही है |