पाक की महिला पत्रकार ने जब अटल जी से कहा, ‘आप अगर मुंह दिखाई में कश्मीर दें तो मैं आपसे शादी कर लूंगी’ ,जवाब में अटल जी ने कहा की ठीक है लेकिन…

5782

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी पंचतत्व में विलीन हो चुके है और उनके इस दुनिया से अलविदा  कह जाने के बाद पूरे देश में शोक की लहर है |बता दे  अटल बिहारी वाजपेयी ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में 93 साल की उम्र में 16 अगस्त 2018 को शाम 5 बजकर 5 मिनिट पर अपनी आखरी सांस ली थी | उनकी मृत्यु का कारण यूरिन इन्फेक्शन को बताया गया. उनके अंतिम समय में भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कई बड़े दिग्गज नेताओं ने उनसे आखरी मुलाकात की थी |

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को भारत के मध्य प्रदेश राज्य में स्थित ग्वालियर के शिंदे की छावनी में हुआ था। अटल जी के पिता का नाम पण्डित कृष्ण बिहारी वाजपेयी और माता का नाम कृष्णा वाजपेयी था। पिता पण्डित कृष्ण बिहारी वाजपेयी ग्वालियर में अध्यापक थे।परिवार में कुल 10 सदस्य थे जिनमे उनके 7 भाई बहन थे. अटल जी जीवनभर अविवाहित रहे.

अटल जी इतने ज्यादा प्रभावशाली नेता थे की देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु भी उनके कायल थे|एक बार वाजपेयी के संसद में दिए ओजस्वी भाषण को सुनकर पंडित जवाहर लाल नेहरू ने उनको भविष्य का प्रधानमंत्री तक बता दिया था। और आगे चलकर पंडित नेहरू की भविष्यवाणी सच भी साबित हुई।अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व बहुत ही मिलनसार है। उनके विपक्ष के साथ भी हमेशा सम्बन्ध मधुर रहे।वे भारतीय जनसंघ की स्थापना करने वाले महापुरुषों में से एक हैं और 1968 से 1973 तक उसके अध्यक्ष भी रहे। वे जीवन भर भारतीय राजनीति में सक्रिय रहे।

आज अटल जी भले ही हमारे  बीच नहीं रहे लेकिन आज भी उनके कई किस्से है जो काफी मशहूर है और हर भारतीय उस पर गर्व करता है |अटल जी के निधन के बाद उनसे जुड़े तमाम किस्से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है और उनकी कवितायेँ वायरल हो रही हा और इस तरह से उन्हें याद भी किया जा रहा है |आज हम आपको एक ऐसा ही किस्सा  बताने वाले है जिसे जानकर आपको भी अटल जी पर गर्व महसूस होगा |

दरअसल ये वाकया है सन  1999 की है तब भारत के तात्कालिक प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने भारत से पाकिस्तान के बीच बस सेवा की शुरुआत की थी। अमृतसर-लाहौर बस सेवा शुरू करने के दौरान प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी स्वयं बस में सवार हो कर लाहौर तक यात्रा तय की थी। लाहौर पहुंचने के बाद भारत के पीएम का वहां जोरदार स्वागत किया गया था। इस दौरान उन्होंने वहां के गवर्नर हाउस में जबरदस्त भाषण दिया था और पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए कहा था ‘आप दोस्त बदल सकते हैं, पड़ोसी नहीं। इतिहास बदल सकते हैं, भूगोल नहीं’।

अटल जी के इसी भाषण के पश्चात एक पाकिस्तानी महिला पत्रकार ने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से सवाल पूछते हुए बड़ी चालाकी से कश्मीर मामले पर चोट कर दिया। उक्त महिला पत्रकार ने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से पूछा कि आपने अबतक शादी क्यों नहीं किया है , मै आपसे शादी करना चाहती हूँ ,परन्तु मेरी एक शर्त है कि आप मुँह दिखाई में मुझे कश्मीर दे देंगे। महिला पत्रकार की बात को सुनकर अटल जी हँसे और फिर उन्होंने जबाब देते हुए कहा कि मै तैयार हूँ लेकिन मुझे दहेज़ में पूरा पाकिस्तान चाहिए। भारतीय पीएम अटल जी के इस हाज़िरजबाबी से सब ठहठहाकर हंस पड़े।