कानों में जमी सारी गंदगी को एक बार में निकाल देंगे ये असरदायक नुस्खे

903

हमारा शरीर बहुत से अंगों से मिलकर बना हुआ है औए ये सभी अंग हमारे लिए बेहद जरूरी हैं और इसमें से एक भी अंग खराब हो जाए तो हमको समस्या आ सकती और ये हमारे जीवन में बहुत बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकता है| हम सभी अपने शरीर को स्वच्छ रखने के लिए रोज़ नहाते हैं जिससे की हमारे शरीर की सारी गंदगी साफ हो सके और ये हमारे लिए काफी जरूरी भी होता है| लेकिन नहाने के साथ साथ हमारे शरीर में ऐसे कई सारे अंग ऐसे हैं जिसको साफ करना हमारे लिए बेहद जरूरी है और इसी में से एक अंग है कान जो की हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है|

इसकी साफ सफाई करना हमारे लिए बहुत जरूरी है लेकिन आजकल के इसी बिज़ी लाइफ में हम अपने कानों की सफाई करना तो अक्सर भूल ही जाते हैं लेकिन अगर ज़्यादा समय तक ऐसा हुआ तो ये हमारे लिए एक बड़ी समस्या बन सकती है जिसका हमे अंदाज़ा भी नहीं होगा|तो दोस्तों अब आप ये तो समझ ही गए होंगे की आज हम कानों की सफाई के बारे में बात करने वाले हैं और अगर हम अपने कानों की सफाई समय से नहीं करेंगे तो इससे हमे कई प्रकार की बीमारी हो सकती है जैसे कान का दर्द ,खुजली या इन्फेक्शन भी हो सकता है और कभी कभी कान में जमी मैल की वजह से हमे असहनीय दर्द भी झेलना पड़ जाता है |

तो यदि आपको भी ऐसी ही कोई समस्या है तो आपको ज़्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है आज के इस लेख में हम आपको कान साफ करने के कुछ ऐसे तरीके के बारे में बताने वाले हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं तो आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे मे विस्तार से|

पहला तरीका

आपके पास बेबी ऑयल है तो आप इसकी मदद से भी अपने कानों की सफाई कर सकते हैं| ऐसा करने के लिए आपको  बेबी  आयल की कुछ बूंदें रुई में  लगाकर  अपने कानो में लगाना होगा और इसको लगाने से आपके कान में  जमा हुआ वैक्स  थोड़ा नर्म हो जाएगा और ये आसानी से निकाल भी जाएगा|

दूसरा तरीका

दूसरे तरीके की अगर हम बात करें तो आपको हाइड्रोजन पैराऑक्साइड और पानी को बराबर मात्र मे लेना है और उसको अपने कानों मे डालना होगा और जब ये अंदर तक न चला जाए तो आपको अपना कान नीचे की ओर झुकना होगा जिससे की आपकी कान की गंदगी अपने आप नीचे की ओर गिर जाए और ऐसा करके भी आप अपने कानों की सफाई बहुत अच्छे से कर सकते हैं|

तीसरा तरीका

कान की सफाई मे जैतून का तेल भी आपके बड़े काम आ सकता है और ये आपके कानों की गंदगी रातों रात साफ कर सकता है| इसके लिए आपको रात के समय जब आप सोने जा रहे हों तो जैतून के तेल की कुछ बूंदें अपने कानों मे डाल लें और सो जाएँ और लगभग 3 से 4 दिन में आप देखेंगे की आपके कान का मैल नरम हो गया है और और आप इसको बिना किसी दर्द के आसानी से निकाल सकते हैं|